Site icon Prsd News

14 कोसी पंचकोसी परिक्रमा को लेकर अधिकारियों ने की बैठक की तय की रणनीति

Untitled design

अयोध्या आज रात से शुरू हो रही 14 कोसी परिक्रमा मे 20 लाख श्रद्धालु परिक्रमा करेंगे परिक्रमा शुभ मुहूर्त रात्रि 2.09 बजे शुरू होगी परिक्रमा 21 नवंबर रात्रि 11.38 तक चलेगी परिक्रमा , देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालु पहुंच रहे अयोध्या , 42 किलोमीटर आस्था के पग पर पैदल नंगे पांव होती है 14 कोसी परिक्रमा की मान्यता है जब भगवान श्री राम लंका जीतकर अयोध्या आए थे उसे समय देशवासी भगवान राम की परिक्रमा किए थे कहते हैं कि जो भी परिक्रमा करता है उसके सारे पाप कट जाते हैं मां सरयू मूंछ वाहिनी में सारे पाप धुल जाते हैं परिक्रमा में देश के कोने-कोने से लोग हर साल परिक्रमा करने अयोध्या आते हैं नेपाल से लेकर बिहार उत्तर प्रदेश राजस्थान झारखंड छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश परिक्रमा श्रद्धालु करते हैं वहीं पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था का भी व्यापक व्यवस्था मैं पुलिस पीएससी पैरामिलिट्री फोर्स व, एटीएस की निगरानी में होगी परिक्रमा , जिला प्रशासन ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम।

Exit mobile version