Site icon Prsd News

अवध यूनिवर्सिटी का 28वां दीक्षांत समारोह, स्टूडेंट को प्रदान किए गोल्ड मेडल

IMG 20231128 WA0034 e1701172850976

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 28वां दीक्षांत समारोह बुधवार को शुरू हो गया। समारोह में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) प्रधान न्यायपीठ नई दिल्ली के सदस्य डॉ. अफरोज अहमद पहुंचे। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल आनंदीबेन पटेल कर रही हैं।अवध विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 123 छात्रों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कुलपति प्रतिभा गोयल ने स्वर्ण पदक प्रदान किया। इसमें 79 छात्राएं हैं। इसके अलावा आवासीय परिसर के स्नातक, परास्नातक की 1787 उपाधियां प्रदान की जाएगी तथा 71 पीएचडी उपाधि दी गई। कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि भारत सरकार के डिजी लॉकर में सत्र 2022-23 के दो लाख 17 हजार 496 उपाधि को राज्यपाल के हाथों अपलोड किया जाएगा। दीक्षांत समारोह के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र प्राथमिक विद्यालय के बच्चे एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।
प्राप्त करने वाले 123 छात्रों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कुलपति प्रतिभा गोयल ने स्वर्ण पदक प्रदान किया। इसमें 79 छात्राएं हैं। इसके अलावा आवासीय परिसर के स्नातक, परास्नातक की 1787 उपाधियां प्रदान की जाएगी तथा 71 पीएचडी उपाधि दी गई।

Exit mobile version