Site icon Prsd News

रामलला के दर्शन के लिए आने वाले राम भक्तों को सहूलियत देने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अस्थाई यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण

be1db800 1c9c 11ed bfbb 46b3285c66bd 1660569732291

खबर अयोध्या से है रामलला के दर्शन के लिए आने वाले राम भक्तों को सहूलियत देने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अस्थाई यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण करने जा रहा है. शनिवार की दोपहर अयोध्या के बिरला धर्मशाला के सामने स्थित है जन्मभूमि पथ के मुख्य द्वार पर अस्थाई यात्री सुविधा केंद्र के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य मौजूद रहे.वैदिक मंत्रोच्चार के बीच लगभग 15000 से 18000 वर्ग फ़ीट में बनने वाले अस्थाई सुविधा केंद्र निर्माण के लिए बुनियाद में वरिष्ठ आमंत्रित सदस्यों ने ईंट रखी.

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि अयोध्या में रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन लाखों में होगी. जिसको देखते हुए कई बार खराब मौसम का सामना श्रद्धालुओं को करना पड़ सकता है. ऐसे में बहुत तेज ठंड तेज धूप और बरसात से बचने के लिए राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग के मुख्य द्वार के बायीं तरफ एक विशाल यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. जहां पर यात्रियों को विश्राम करने और दर्शन करने के लिए प्रतीक्षा करने का स्थान दिया जाएगा. यह सुविधा केंद्र पूरी तरह से निशुल्क होगी.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि यह अस्थाई सुविधा केंद्र एक रेलवे प्लेटफार्म की तरह काम करेगा. जहां पर यात्रियों को प्रतीक्षा करने के लिए स्थान मिलेगा. इसके अतिरिक्त लोगों को मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन लाखों में होगी. उनके आवागमन का मुख्य साधन रेलवे होता है. इसलिए इसी परिसर में हम एक रेलवे आरक्षण केंद्र भी बनाएंगे.जिससे टिकट बुकिंग के लिए दर्शनार्थियों को रेलवे स्टेशन ना जाना पड़े और भीड़ के दबाव से बचते हुए आसानी से यात्री अपने टिकट की जानकारी ले सकें और नए टिकट बनवा सकें.भूमि पूजन का कार्यक्रम आचार्य चंद्रभानुऔर इंद्रदेव मिश्र के कुशल संचालन मे अपराह्न संपन्न हुआ. पूजा में पूर्व गृहसचिव अवनीश अवस्थी, संघ के सहक्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज जी, पुजारी रमेश दास महाराज,गोपाल जी,शरद शर्मा आदि उपस्थित रहे.

Exit mobile version