Site icon Prsd News

दूषित भोजन खाकर गौवंशों की मौत

महिला सुरक्षा अभियान को ठेंगा दिखा रहे खंडासा थानाध्यक्ष 3

अयोध्या।
दूषित भोजन खाकर गौवंशों की मौत,स्थानीय लोगों के मुताबिक पांच गौवंशो की हुई मौत,कई बीमार, नवरात्रि के दौरान मरी माता मंदिर के भंडारे में बचे भोजन को खाकर गोवंश हुए थे बीमार, भंडारे में बचे भोजन को फेंक दिया गया था मैदान में, दूषित होने के बाद गौवांशो ने जरूर से ज्यादा किया भोजन, पेट फूलने के बाद हुई बीमार, पांच गायों की मौत, नगर निगम गायों की मृत शरीर को उठाकर मिट्टी में कर रहा दफन, थाना कैंट के गुप्तार घाट पर है मरी माता का मंदिर।

Exit mobile version