Site icon Prsd News

अयोध्या के जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफो के द्वारा तीमारदारो व मरीजों के साथ जमकर हुई मारपीट

अयोध्या के जिला अस्पताल 1

Ayodhya News: अयोध्या के जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफो के द्वारा तीमारदारो व मरीजों के साथ जमकर हुई मारपीट का बड़ा मामला सामने आया है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ-साफ देखा जमकर हाथापाई की गईं।जब मीडिया ने बात की तो जिला अस्पताल के डॉक्टर अपने आप को बचते नजर दिखाई दिए। डॉक्टर ने अपने को बचाने के लिए खुद ही मरीजों पर मारपीट का आरोप लगाया। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि अगर जिला अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर ही मरीजों के साथ इस तरीके का गलत व्यवहार करेंगे तो मरीजों का क्या होगा। प्रदेश की योगी सरकार अस्पतालो की हालातों को सुधारने के लिए बड़े-बड़े दावे करते हैं लेकिन सरकार की मंशा पर सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ही पलीता लगाते नजर दिखाई दे रहा है……जिला अस्पताल के दो चिकित्सक तथा दूसरे पक्ष समेत कई लोगों को चोटे आई हैं। मारपीट के बाद स्वास्थ्य सेवाएं ठप कर अस्पताल प्रशासन के लोग धरने पर बैठ गए तो दूसरे पक्ष ने भी धरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर भाजपा नेता के पक्ष को कोतवाली भेजवाया है।वही मामले को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह,महानगर अध्यक्ष अभिषेक, मिश्रा, भाजपा नेता अमल गुप्ता एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं का देखते ही देखते कोतवाली नगर में जमावड़ा लग।और डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे।

Exit mobile version