Site icon Prsd News

अयोध्या में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरी।

8ab9a12a 813a 11ec 862a ad8c40546e4c 1644228064116 1644228075634

अयोध्या में अपना दल एस की स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा चुनाव को लेकर हुंकार भरी। जनपद के एक पैलेस के मैदान में अनुप्रिया पटेल ने अपनी सियासी ताकत दिखाई और कहा उत्तर प्रदेश में हम तीसरी ताकत बनकर उभरे है, संबोधन के दौरान अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश में 70 से अधिक सीट जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया, अनुप्रिया को सुनने के लिए मैदान में भारी भीड़ मौजूद रही जिसमे महिलाओं की भागेदारी भी दिखाई दी। मीडिया से बात करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं, सामाजिक न्याय का एजेंडा हमारे दिल के करीब है, हम इसको लेकर कोई दिखावे की राजनीति नहीं करते, सामाजिक न्याय के जो भी विषय समय-समय पर आए हैं उसे राज्यों की विधानसभा से लेकर देश की संसद तक सदा उठाने का काम किया है, आज जिस मसले की पूरे देश में चर्चा हो रही है, जातीय जनगणना को लेकर अपना दल ने अपने गठन के समय से लेकर ही इस विषय को उठाया है,जातीय जनगणना को लेकर समाजवादी पार्टी पर अनुप्रिया पटेल जमकर बरसी, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई बार सपा की सरकार रही, सपा ने क्यों नहीं कराई जातीय जनगणना,आज आप उत्तर प्रदेश की सत्ता से बाहर हो तब आपको जातीय जनगणना याद आ रही है,2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हम एनडीए के घटक हैं, भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, एनडीए को पिछले दो चुनाव में सबसे ज्यादा मजबूती मिली है, इस बार भी हमारा लक्ष्य है की प्रदेश में 70 सीटों के पार जाएं, अपना दल हर मोर्चे पर अपना संगठन मजबूत कर रहा है,सीटों के बंटवारे को लेकर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर अभी चर्चा नहीं हुई है, समय आने पर सीटों की बात भी की जाएगी।पार्टी की स्थापना दिवस समारोह में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल भी मौजूद रहे।

Exit mobile version