Site icon Prsd News

ईद उल मिलादुन्नबी मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के प्रमुख मार्गों पर जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया।

ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर लंगर का आयोजन

नवाबो के शहर फैजाबाद व धर्मनगरी अयोध्या में भी बारह रबी उल अव्वल के जश्ने ईद उल मिलादुन्नबी मौके पर कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के प्रमुख मार्गों पर जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया। हर साल की तरह इस साल भी अयोध्या में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही अदबी एहतराम के साथ निकाला गया।इस जुलूस में कई गाड़ियों पर डीजे व कौवालो के रथ बनाकर जुलुस निकला गया स्वागत किया।इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।जुलूस में शामिल हजारों की संख्या में अमिल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को इस मुबारक मौके पर बधाई दी।इस दौरान मुस्लिम युवा करतब दिखाते नजर आए।ख़ास बात यह रही कि जुलूस में तिरंगा लहराते अंजुमन के सदस्यों ने मुल्क की शान में भी कसीदे पढ़े और तिरंगा लहराया।इस जुलूस में करीब दर्जन भर नात पढ़ने वाली अंजुमन ने शिरकत की तथा मोहम्मद साहब की शान में शेर पढे.वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सिटी मधुबन सिंह ने कहा कि आज दोनों समुदायों त्योहारों का जुलूस और विसर्जन है।इन दोनों समितियों से वार्ता हुई थी बैठक में तय हुआ था कि पहले बराहवफ़ात का जुलूस निकाला जाएगा।और उसके बाद गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। इस संपूर्ण क्षेत्र को 4 जोन 13 सेक्टर औऱ 4 अति महत्वपूर्ण स्टेटिक पॉइंट में विभाजित किया गया। विभिन्न गलियों में सुरक्षाकर्मी लगाए गए।बराहवफ़ात के जुलूस के आगे सीओ और मध्य में औऱ उनके पीछे क्षेत्राधिकारी की तैनात किया गया।जुलूस-ए-मोहम्मदी का नगर में जगह जगह पर स्वागत किया गया.

Exit mobile version