Site icon Prsd News

अयोध्या आने वाले रामभक्त और पर्यटन ले सकेंगे जल विहार का आनंद

जेबकतरों का अड्डा बना गोंडा जिला महिला अस्पताल 1

रामलाल के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक सरयू नदी में जल बिहार का भी आनंद ले सकेंगे। इसके लिए जटायु कुछ मदर बोर्ड के बाद अब सरयू नदी में बोट मेट्रो गुप्तार घाट से नयाघाट तक का सफर कराएगी। जिसके लिए जस्टिस का अयोध्या पहुंचने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। इसके साथ ही 10 जनवरी तक लग्जरी सुविधाओं से लैस वोट भी अयोध्या पहुंच रही है यह माना जा रहा है की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी इन वोटो का शुभारंभ कर सकते हैं।

सरयू के नया घाट से गुप्तार घाट और गुप्तार घाट से नया घाट तक आधुनिक सुविधाओं से लैस वाटर मेट्रो चलायी जाएगी, जिसमे जेटी के साथ दो वाटर मेट्रो अयोध्या पहुंच चुकी है। वाटर मेट्रो और घाट के बीच में जेटी बांध का काम करेगी, इस मेट्रो की खास बात होगी कि इसका किराया बेहद सस्ता होगा और आसानी से सरयू घाटों का दर्शन करने के साथ पूरी अयोध्या का भ्रमण किया जा सकेगा। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है। मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि अभी यह जो आई है वह है जेटीज है इनको गुप्ता घाट से नया घाट तक स्थापित कराया जाएगा, इसके बाद IWAI द्वारा एक 50 सीटर लग्जरी वोट भेजी जा रही है, जो 10 जनवरी तक यहां पहुंच जाएगी, इसके साथ ही दो सोलर बोर्ड हमको प्राप्त हो रही है जिसका जैतीज के माध्यम से संचालन किया जाएगा।

Exit mobile version