Site icon Prsd News

अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत

3

रुपईडीह(गोंडा)। सोमवार की देर शाम कौड़िया थाना क्षेत्र उमरा गांव के पास मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज के लिए।पीएचसी भेजा गया है।स्थित नाजुक देख चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
यह घटना आर्यनगर-करनैलगंज मार्ग पर उमरा गांव के पास का है। थाना क्षेत्र के हरखापुर भारत पुरवा गांव निवासी बृजेश कुमार शुक्ल (40) तथा छितौनी गांव निवासी राजेश कुमार (30) कौड़िया के तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आर्यनगर की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में आर्यनगर कर्नलगंज मार्ग पर उमरा गांव के निकट सामने से आ रहे किसी वाहन की टक्कर लग गई। इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी होने के कारण बृजेश कुमार शुक्ल की मौके पर ही मौत हो गई तथा जख्मी राजेश को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रुपईडीह ले जाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विद्यासागर पांडेय ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं।।

Exit mobile version