Site icon Prsd News

आग लगने से 10 घरों की गृहस्थी जलकर खाक,पुलिस व दमकल ने जनसहयोग से पाया काबू

braking news

इटियाथोक।
थाना क्षेत्र इटियाथोक अंतर्गत लोहशीशा पंचायत के पैदामीपुरवा मजरे में रविवार सुबह अज्ञात कारणों से अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने के लिए लोगो ने हल्ला गुहार मचाया। मौके पर तमाम लोग जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच आग ने विकराल रूप ले लिया और 10 घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक इस घटना में गांव निवासी नसीर, मो. अहमद, तौकीर, मुबीन, परशुराम, लल्लू, मेहीलाल, पृथ्वीनाथ, शीतला प्रसाद, गंगाराम का छप्पर जल गया और उसमें रखे अनाज, कपडा, गैस चूल्हा, सहित गृहस्थी का तमाम सामान जलकर बर्बाद हुवा। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दूरभाष से दमकल व पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया। हल्का लेखपाल बैकुंठ नाथ तिवारी ने कहा की नुकसान का आकलन किया है, रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।

Exit mobile version