Site icon Prsd News

ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न।

msg 1532727366 1551

गोण्डा जिलाधिकारी डा० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार कक्ष में ईद का त्यौहार सकुशल एवं शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने कहा कि ईद के त्यौहार के अवसर पर सभी धर्मगुरूओं से अपेक्षा की जाती है कि सभी धर्मसमुदाय के लोग आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनायें रखें।
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाय। कोई भी आपत्ति जनक पोस्ट करने पर उसके खिलाफ तुरन्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था का निरीक्षण कर लें। उन्होंने सभी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर लें, ताकि त्यौहार में किसी प्रकार का व्यवधान न आने पाये। इसी प्रकार अधिशाषी अधिकारी विद्युत को भी निर्देशित किया है कि जनपद में विद्युत की सप्लाई सुचारू रूप मिलनी चाहिये।

Exit mobile version