झांसी से गोरखपुर जा रही मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर एक यात्री मंगलवार सुबह चढ़ गया। इंजन पर चढ़ते ही यात्री जिंदा जलते हुए दग गया। ट्रेन रुकने पर यात्रियों में भगदड़ मच गई। इससे कई ट्रेन भी प्रभावित हुई है।
ट्रेन बहराइच जिले के जरवल रोड रेलवे स्टेशन से साढ़े चार किलोमीटर दूर पिलर संख्या 699/02 के पास पहुंची तभी लाल सिंगनल मिलने पर ट्रेन को सुबह 8.10 बजे रोक दिया गया।
इसी दौरान एक यात्री ट्रेन से चालक के पीछे बने इंजन पर चढ़ गया। उसने रेलवे स्टेशन पर बने लाइन को पकड़ लिया। यात्री तार को टच करते ही जल कर दग गया। इससे अफरा तफरी मच गई। ट्रेन के यात्री नीचे उतर गए। सभी को सूचना भेजी गई। जरवल रोड प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक पवन कुमार समेत 30 जवान मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने किसी तरह झुलसे यात्री को नीचे उतारा। इसके बाद उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यात्री के पास झांसी का जला हुआ टिकट मिला है। शायद वह गोरखपुर जा रहा था। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। ट्रेन रुकने से अन्य ट्रेन भी प्रभावित रही।