Site icon Prsd News

एसपी ने पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

photo1681996481
पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी शाखाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मिलीं खामियों को सुधारने का भी निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर गुरुवार को पुलिस कार्यालय निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने परिसर की साफ सफाई, पेड़ पौधो व फूलों को नियमित पानी देने, भवनों की मरम्मत एवं साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक रविवार को अभियान चलाकर कार्यालय परिसर व अपने – अपने कार्यालयों की साफ-सफाई करने को लेकर निर्देशित किये। उपस्थित शाखा प्रभारीयों से समस्याओं के बारे में जानकारी की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा, पीआरओ, समस्त शाखा प्रभारी व पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

Exit mobile version