Site icon Prsd News

ओम प्रकाश के हत्यारे को पुलिस ने पकड़ा

WhatsApp Image 2023 02 15 at 16.38.03

गोण्डा।नवाबगंज क्षेत्र में मगंलवार की देर रात्रि में एक युवक को गोली मार कर हत्या कर दी गई। उस के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नवाब गंज थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा भोगचंद निवासी विष्णु यादव पुत्र राममूरत ने थाना नवाबगंज पर सूचना दी कि ओम प्रकाश व राहुल अपना खेत देखने गए थे। ओमप्रकाश को सुनसान जगह पर सालिक राम ने बुलाया और गोली मार कर हत्या कर दी गई।
नवाबगंज थाने की पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर सुरागरसी- पतारसी करते हुए आरोपी सालिकराम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त अभियुक्त ने अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर वादी के चचेरे भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी जिसके सम्बंध में मुकदमा लिखाया गया था। प्रभारी निरीक्षक करूणाकर पाण्डेय ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है।

Exit mobile version