Advertisement
मसकनवा (गोंडा)।दुकान के पास खड़ी बाइक को चोर ले कर चम्पत हो गये। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अमित कुमार तिवारी पुत्र नारायण तिवारी निवासी स्वामी नारायण छपिया ने पुलिस में तहरीर दी है कि दुकान के पास अपनी बाइक जंजीर लगा कर खड़ी किये थे।रविवार की बीती रात चोर मोटरसाइकिल चुरा ले गये। पीड़ित ने बताया कि उसकी भीटिया बाजार छपिया में कास्मेटिक की दुकान है। वह रात में दुकान बंद करके बाइक से घर खाना खाने चला गया था। रात में करीब दस बजे घर से दुकान पर लौटा बाइक बगल में लाक करके खड़ी कर दी। वह सुबह करीब सात बजे उठा तो बाइक नही थी। प्रभारी निरीक्षक सतानन्द पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच-पड़ताल की जा रही है।मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।