
Advertisement
नवाबगंज (गोण्डा ) थाना क्षेत्र के महंगूपुर गाँव में रात करीब 8:30 बजे एक बछड़ा कुएं में गिर गया. जिसकी जानकारी मिलने पर आस पास के लोगो ने रेस्कीयू कर बछड़े कि जान बचा ली. महंगूपुर निवासी रामप्रसाद पाण्डेय के कुएं में एक बछड़ा अचानक गिर गया. घऱ पर कोई नहीं था. पड़ोस के श्याममनोहर पाण्डेय ने छपाक कि आवाज सुनी तो उन्हें कुएं में कुछ गिरने का आभास हुआ. तुरंत अपने बेटे को भेज ज़ब जानकारी करवाई तो कुएं में बछड़ा गिरा हुआ नजर आया. इसकी जानकारी होने पर पहुंचे दिनेश पाण्डेय ने आस पास के लोगो को इकट्ठा कर रेस्कीयू करते हुए बछड़े को शकुशल बाहर निकाल लिया.रेस्कीयू टीम में जितेंद्र पाण्डेय, बद्रीनाथ शर्मा, राममगन, जग्गीलाल, प्रदीप कुमार, सल्लू,श्रवण आदि लोग रहे।