Site icon Prsd News

खाना पकाते समय छप्पर में लगी आग, जिंदा जली मासूम

3c646a42 2cb7 4192 b0fb a690bd65b5f9

खाना पकाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से छप्पर एक घर में बृहस्पतिवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग की लपटों बचाने के खाना पका रही किशोरी घर के बाहर शोर मचाती भागी। इस बीच उसकी तीन साल की मासूम बहन घर के अंदर ही छूट गई। आग की चपेट में आने से मासूम बालिका जिंदा जल गई। लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से दस लोगों के छप्पर के घर जलकर राख हो गए। अग्निशमनकर्मियों ने ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने मासूम बालिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गोंडा जिले में थाना खरगूपुर क्षेत्र के पचरन लोहारन पुरवा निवासी मिंटू सोनकर पत्नी संग गांव में ही मजदूरी करने गया था। उसकी बड़ी बेटी मन्नी छप्पर के घर में चूल्हे पर खाना पका रही थी। पास में उसकी तीन साल की मासूम बहन रूबी बैठी थी। इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से अचानक छप्पर में आग पकड़ ली। आग की लपटों को देखकर मन्नी शोर मचाती घर के बाहर दौड़ी, तब तक आग की चपेट में आने से रूबी की जिंदा जल गई। लोगों ने किसी तरह से उसे बाहर निकाला, मगर तक तक उसकी मौत हो चुकी थी। आग की चपेट में आने से पड़ोस के हीरालाल सोनकर, पवन कुमार सोनकर, तिलकराम सोनकर, राम छबीले सोनकर, मेवालाल सोनकर, हरिलाल, राधेश्याम, बलवंत कुमार व धर्मवीर सोनकर के छप्पर के घर जलकर राख हो गए। आग की सूचना पर पहुंचे अग्निशमन दल ने ग्रामीणों की मदद से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Exit mobile version