Site icon Prsd News

खेत किनारे लगे ब्लेड तार पर गिरकर बाइक सवार युवक की मौत

WhatsApp Image 2023 03 21 at 16.40.29 1

तरबगंज
क्षेत्र के ग्रामसभा घोघरा घाट पुल से परियाँवा को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के किनारे खेत मे लगे ब्लेड के तार पर गिरने से बाइक सवार 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे की है।
किंधौरा तिवारी पुरवा के पास सड़क के किनारे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को लड़के का शव पड़ा दिखा व पास में मोटरसाइकिल भी पड़ी मिली।
लड़के के गले पर घाव के निशान मिले साथ ही बगल के खेत मे लगे ब्लेड के तार पर भी खून के निशान दिखे।
वहां जुटे लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी व शव की पहचान की जाने लगी।
घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से शव की पहचान कराई।
जिसके बाद शव की पहचान ग्रामसभा परियाँवा के लोहारन पुरवा निवासी नसीब अली के बेटे इमरान के रूप में की गई है।
घटना की सूचना प

Exit mobile version