Site icon Prsd News

गोंडा में अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर भड़काऊ पोस्ट, पुलिस ने उठाया

msg 1532727366 1547

अतीक और अशरफ हत्याकांड को लेकर गोंडा में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। धानेपुर थाना क्षेत्र के बग्गीरोड बाजार के रहने वाले नसीम पठान नाम के एक युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालकर महौल बिगाड़ने की कोशिश की। उसने रविवार को बाजार बन्दी भी करने की अपील की।
सूचना मिलने पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में सीओ शिल्पा वर्मा व स्थानीय थाने ने पुलिस ने बग्गीरोड बाजार में फ्लैग मार्ग निकालकर बन्द दुकानों को खुलवाया और नसीम पठान को थाने ले गयी। इस दौरान आरोपी और पुलिस के बीच बहस भी हुई।

उसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर डाली गयी पोस्ट डिलीट करा दी है। इस मामले में की गयी कार्रवाई के बारे में जानने की कोशिश की गयी तो थाना प्रभारी ब्रह्मानन्द सिंह ने बताया की शान्तिभंग करने के आरोप में नसीम पठान का चालान किया गया है।

Exit mobile version