Site icon Prsd News

गोंडा में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव, महिला कल्याण ने सीएचसी बेलसर में कराया कार्यक्रम

photo1686052792

Gonda: महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलसर पर कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीएचसी अधीक्षक डॉ आशुतोष गुप्ता ने केक काटकर किया।
उन्होंने कहा कि बेटियां आंगन की शोभा हैं उनको उचित शिक्षा देकर योग्य बनाया जा सकता है। संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा ने कहा कि लैगिंक असमानता दूर करने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर जन्म लेने वाली बच्चियों के लिए कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जाता है। महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने कहा कि बेटा व बेटी में असमानता नहीं करनी चाहिए, बल्कि उन्हे समान भाव से शिक्षा व प्यार देना चाहिए।
कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जन्म लेने वाली 10 बच्चियों को 1-1 हिमालया बेबी व 2-2 जोड़ी कपड़े वितरित किये। जागरूकता को लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत पम्‍पलेट का भी वितरण किये। इस दौरान एमओआईसी डॉ. सतपाल सोनकर, बीपीएम वंदना सिंह, बीसीपीएम वीरेन्द्र कुमार, आउटरीच वर्कर सिद्धनाथ पाठक आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version