Site icon Prsd News

गोण्डा का मौसम अब गरमाने लगा, जल्द तेज धूप से होगा सामना

Untitled

उत्तर प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर थमते ही धूप की तपिश का एहसास होने लगा है। चटक धूप की वजह से गोण्डा के लोगों को एक बार फिर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है हालांकि, बीते दिनों हुई बारिश के बाद सुबह और शाम मौसम में ठंडक बनी हुई है। लेकिन, खिली धूप के कारण अब स्थिति बदलती नजर आ रही है।
इस साल फ़रवरी से ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया था। लेकिन, मार्च में बादल और बारिश ने मौसम को खुशनुमा रखा।

अप्रैल की शुरुआत के साथ ही गर्मी एक बार फिर अपना तेवर दिखाने लगी है। बारिश के बाद गोंडा का आसमान साफ है। जिससे सुबह से ही खिली तेज धूप और नमी के कारण दिन बढ़ने के साथ उमस का अहसास हो रहा है। दिन और रात दोनों के तापमान में भी वृद्धि की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, जारी पूर्वानुमान में गोण्डा के लोगों को जल्द ही गर्मी का अहसास होने लगेगा।

मौसम विभाग ने मंगलवार (04 अप्रैल) को गोंडा समेत आसपास के इलाकों में मौसम अमूमन साफ रहेगा। हालांकि, बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। ये बदलाव एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के चलते देखा जा सकता है। इस दौरान ह्यूमिडिटी 73 प्रतिशत के करीब रहेगी। दिन में उमस जैसी स्थिति रहने की संभावना है। 04 अप्रैल को गोण्डा का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा।

Exit mobile version