Site icon Prsd News

गोण्डा- किसानों की टूटी आस, सूखी नहरों ने किया निराश

photo1680777008

सरयू नहर परियोजना के तहत गोण्डा जिले में तकरीबन पौने तीन सौ से अधिक नहर हैं। जो किसानों को विभिन्न फसलों की सिंचाई के लिए समय-समय पर संचालित की जाती हैं। जिले की कई नहरें ऐसी हैं जिनमें बरसों से पानी नहीं आया । इससे उन क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। किसानों का कहना है कि कई बार विभाग के अधिशासी अभियंताओं से मिलकर अपनी व्यथा बताई गई किंतु ध्यान नहीं दिया गया। पानी न आने से नहरों से खेतों की सिंचाई सपना बन गई है किसानों का कहना है कि जब पानी की जरूरत रहती है तब नहरों में पानी नहीं रहता है। ऐसे समय में पानी छोड़ा जाता है कि जब पानी की जरूरत ही नहीं रहती है। किसानों ने कहा कि बरसात के मौसम में जब चारों तरफ पानी लबालब भरा रहता है तब सिंचाई विभाग नहरों में पानी छोड़ता है।

Exit mobile version