Site icon Prsd News

गोण्डा जिले के वजीरगंज ब्लॉक की 38 ग्राम पंचायतें ओडीएफ प्लस के लिए चयनित

msg 1532727366 1414
वजीरगंज विकास खंड की 38 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस ग्राम बनाए जाने के लिए चिह्नित किया गया है। ब्लाक को ओडीएफ घोषित होने के बाद एडीओ पंचायत केके त्रिपाठी ने कहा कि अब ओडीएफ प्लस के मानदंडों के अनुरूप गांव में विकास कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अनभुला, बनघुसरा, खीरीडीह, रमचेरापुर, नगदी, गनेशपुर ग्रंट, डल्लापुर, मझारा, भोपतपुर, अशोकपुर, मझारा, चडौवा, विरहमतपुर, बेइलिया, बल्लीपुर, पूरेडाढू, नौबस्ता, बंधवा, धनेश्वरपुर, भरहापारा, करनीपुर, जगदीशपुर, रामपुर खरहंटा, अचलपुर, लोढियाघाटा, माथेपुर, कोंडर, कोयली जंगल, मझगवां, परसिया, सोहना, ढोढियापारा, उदयपुर, चौखट, भरहापारा, खानपुर, रूपीपुर ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत चिन्हित किया गया है। वहीं सहिबापुर व वजीरगंज पहले से ही ओडीएफ प्लस ग्राम में चिन्हित था।

 

Exit mobile version