Site icon Prsd News

गोण्डा में एलबीएस कॉलेज गेट पर लगा हैंडपंप खराब

msg 1532727366 2458

गोण्डा शहर के बीचों बीच स्थित एलबीएस डिग्री कालेज के गेट पर लगा इंडिया मार्का हैंडपंप खराब पड़ा है। जिसकी वजह से इस चिलचिलाती गर्मी में छात्र छात्राओं को पानी पीने की समस्या होती हैं। कई छात्रों ने बताया कि इंडिया मार्का हैंडपंप पिछले कई महीनों से खराब है। जिससे इस भीषण गर्मी में ठंडे ताजे पानी पीने को मुश्किल होती है ।
मेन रोड के किनारे होने के कारण इस नल पर आने जाने वाले लोग भी पानी पीते थे।

https://prsdnews.in/wp-content/uploads/2023/06/video6055571529905736282-1.mp4
Exit mobile version