Site icon Prsd News

गोण्डा में बूंदाबांदी से मौसम हुआ खुशनुमा, गर्मी से मिली राहत

IMG 20230430 190137 271

गोंडा जिले में शनिवार को आसमान पर छाई बदली तथा धूप और बदली की लुकाछुपी के बाद रविवार को बूंदाबांदी के साथ मौसम खुशनुमा बना रहा। सुबह साफ मौसम रहा दोपहर में हवाओं के साथ हल्की बौछारें पड़ी। बौछारों पडने से तापमान सामान्य से कम हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली रही। मौसम विभाग क अनुमान है कि सोमवार से बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है।
मौसम विभाग का मानना है कि अब धीरे धीरे मंडल के सभी जिलों में प्री-मानसून की गतिविधियां बढ़ेंगी। हालांकि तेज बारिश के आसार नहीं है। लेकिन बारिस सुबह और दोपहर बाद तथा देर शाम को गरज चमक के साथ हल्की फुहारों के आसार बने रह सकते हैं।
अनुमान है कि अगले चार पांच दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रह सकता है। मौसम वैज्ञानिक डा. उपेन्द्र सिंह ने बताया कि तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने तथा कुछ स्थानों पर बिजली गिरने के आसार भी बन सकते हैं।

Exit mobile version