Site icon Prsd News

गोण्डा में 2 वर्षो से फरार चल रहे 25,000 हजार का इनामिया गैंगेस्टर आरोपी गिरफ्तार

photo1686057025

गोण्डा जिले में थाना इटियाथोक पुलिस को बड़ी सफलता मिली है थाना इटियाथोक पुलिस ने क्षेत्रभ्रमण के दौरान गैंगेस्टर ऐक्ट का वांछित आरोपी जहीर को गिरफ्तार किया है इस आरोपी को थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0स0 660/2021 धारा 3(1)यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट में पिछले 02 वर्षो से फरार चल रहा था जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रू0 25,000/- का पुरस्कार घोषित किया था।

Exit mobile version