Site icon Prsd News

ग्राम हरखापुर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल चन्द्रकान्त दूबे की इलाज के दौरान मौत,उसके भाई के तहरीर पर पुलिस ने 9 लोगों समेत अन्य के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज

WhatsApp Image 2023 04 13 at 10.48.53

गोंडा। ग्राम हरखापुर गोली मारे गये व्यक्ति की जिला मुख्यालय पर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस 9 लोगों समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मामला थाना कोतवाली देहात की ग्रामपंचायत हरखापुर का है। बुधवार को यहां के निवासी 45 वर्षीय चन्द्रकान्त दूबे को डीजल लेकर वापस लौटते समय बदमाशों ने गोली मार दिया था। आनन फानन में उन्हें लाकर जिला मुख्यालय के आरएन पाण्डेय अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। फायरिंग की घटना से जिले के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

मृतक के भाई चन्द्र मोहन दूबे ने वीरेन्द्र कुमार, अजय कुमार, राजू, राम चन्दर, सतीश, पवन समेत 9 लोगों समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दिया।देहात कोतवाल महेन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक 9 लोगों समेत अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आकाश तोमर के मुताबिक घटना के खुलासे को लेकर कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में सरगर्मी से जुटी हुई है।

Exit mobile version