
गोंडालाइव अपडेट
घायल हिरण को ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से वन विभाग को सौंपा मुजेहना गोन्डा
Advertisement
Advertisement
थाना क्षेत्र धानेपुर अंतर्गत ग्राम उज्जैनीकला के मजरा पंडित गांव में जंगल से भटक कर पहुंचे धायल हिरण को ग्रमीणों की मदद से डायल-112 पीआरबी 0 867 पुलिस को सूचना दी। जिस पर डायल 112 0867 पुलिस टीम ने घायल हिरण को वन विभाग के सुपुर्द किया है।पडिंत गांव के रहने वाले अतुल कुमार पांडेय ने बताया कि धायल हिरन खेत में था।इसकी सूचना यूपी-112 डायल पी आर बी0867 पुलिसकर्मियों को दी गई ।जिस पर डायल यूपी-112 पी आर बी0867पर तैनात हेड़ कांस्टेबल श्रीनाथ यादव चालक देवी प्रसाद शुक्ला के साथ मौके पर पहुंचे।दोनो ने हिरन को कब्जे मे लेकर वन विभाग को सौंप दिया है।वन विभाग के वनरक्षक समीर रंजन चौधरी ने बताया कि घायल हिरण का ईलाज कराया जा रहा है और वाचक मो0 अकरम की देख रेख में सौंपा गया है।