Site icon Prsd News

चोरी के माल के साथ तीन गिरफ्तार

WhatsApp Image 2023 04 08 at 16.32.37

गोण्डा।उमरीबेगमगंज पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना चोरी के माल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। . गुलशन सिंह पुत्र श्री चन्द्र निवासी कलहंस पुरवा निवासी मैजा बरौली, अभय सिंह पुत्र अजय प्रताव निवासी मलाई पुरवा वैभव सिंह पुत्र चँचल सिंह निवासी जफरा पुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 7 ड्रम तारकोल, 2 मोबाइल व रू0 1475/- नकद, वाहन नम्बर UP43AT9037 बरामद की गई। जिसके सम्बन्ध में थाना उमरीबेगमगंज में बीते 5 अप्रैल को अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

Exit mobile version