Site icon Prsd News

जापान से आई टीम ने गोंडा में मनाया पर्यावरण दिवस, पेंटिंग कम्पटीशन का आयोजन, जिले के 1 हजार जगहों पर किया गया पौधारोपण

IMG 20230605 222623 987

Gonda: गोंडा में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में जापान से आए लोगों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया। पेंटिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। ये कार्यक्रम जिले के फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जापान से आई टीम के चार सदस्यों कागोशिमा, कातो इतारू, कारू मसूदा, ऑनसेन गिंजी ने पर्यावरण संरक्षण पर पेंटिंग बनाई।बच्चों को विश्व पर्यावरण दिवस का महत्त्व बताया और नन्हे मुन्हे बच्चों को यह बताया कि कला किसी प्रतिभा की मोहताज नहीं है। कला आपके आत्मा से निकली एक आवाज है जो चित्र के माध्यम से कला के रूप में प्रदर्शित होती है। उसके बाद जापान से आई टीम ने विश्व पर्यावरण के अवसर पर पौधारोपण किया और उनके ही टीम के प्रोफेशनल फुटबॉलर जेन्यू नाकानू ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेलकर बच्चों को मनोरंजन कराया।इसमें विद्यालय के अध्यक्ष और अध्यक्षिका वीर विक्रम सिंह,सचिव क्रांति कुमार सिंह,विद्यालय की प्रबंधिका नीता सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या शैव्या मिश्रा, अभिषेक शर्मा, समन्वयक सौम्या द्विवेदी, विद्यालय प्रभारी ज्योति चौरसिया, अध्यापक गण हर्षित सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, राहुल पांडे, आलोक द्विवेदी सहित आदि लोग उपस्थित रहे।वही गोंडा जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने भी गोंडा के गांधी पार्क में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कई प्रकार के वृक्षों का पौधारोपण किया और लोगों को संदेश देते हुए कहा कि आज पर्यावरण दिवस है और आज के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पौधारोपण करना चाहिए ताकि हम लोगों को स्वस्थ रुप से हवा मिल सके और हम लोगों को वृक्षों से काफी फायदा होता है।

Exit mobile version