Site icon Prsd News

जिलाधिकारी उज्जवल कुमार नगर निकाय चुनाव के सम्बंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की

photo1682582422 1

गोण्डा के डीएम उज्जवल कुमार ने नगर निकाय के संबंध में प्रेस कान्फ्रेस की उन्होंने कहा कि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करें
गोंडा जनपद में 10 नगर निकाय हैं जिनमें 3 नगर पालिका (गोंडा, करनैलगंज और नबाबगंज हैं तथा 7 नगर पंचायत कटरा, मनकापुर, खरगूपुर, परसपुर, धानेपुर, बेलसर, और तरबगंज हैं
जिले में कुल 262389 मतदाता हैं जिसमें 138484 पुरुष तथा 123905 महिला मतदाता हैं ।

जिले में 04/05/2023 को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कराया जाएगा ।वहीं 13/05/2023 सुबह 8 बजे से मतगणना होगी ।जिले के सभी मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी कराई जाएगी।जिले में कुल 114 मतदान केंद्र तथा 323 मतदान स्थल हैं।वहीं जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने बताया कि मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा ।

Exit mobile version