Site icon Prsd News

दवा की थोक दुकान में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

photo1681995776

गोण्डा शहर के स्टेशन रोड स्थित रानी बाजार में गुरुवार की रात थोक दवा एजेंसी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मी घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह लगभग सात बजे आग पर काबू पा सके, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
रानी बाजार के निवासी सरवन कुमार गुप्ता दवा का थोक काम करते हैं। रानी बाजार स्थित दुकान में गुरुवार रात लगभग 2 बजे अचानक आग लग गई। आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना देने के बाद आग बुझाने में लग गए। आसपास के लोगों, फायर बिग्रेड व नगर कोतवाली पुलिस की टीम ने गुरुवार की लगभग सात बजे तक आग पर काबू पा लिया। लोगो ने बताया दुकान और बेसमेंट में भीषण आज लगने से बड़े नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सरवन कुमार गुप्ता ने बताया कि एक करोड़ का लगभग नुकसान हुआ है।

Exit mobile version