Site icon Prsd News

पानी की तलाश में जंगल से भटक कर एक हिरन का बच्चा गांव में पहुंच गया, जहां पर कुत्तों नें उसे घेर कर हमला कर दिया

WhatsApp Image 2023 04 27 at 14.05.22

नवाबगंज ( गोंडा) पानी की तलाश में जंगल से भटक कर एक हिरन का बच्चा सुबह मंहगूपुर गांव में पहुंच गया, जहां पर कुत्तों नें उसे घेर कर हमला कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों नें कुत्तों से हिरन के बच्चे को बचा लिया लेकिन तब तक वह घायल हो गया था।
मंहगूपुर गांव में सुबह एक हिरन का बच्चा भटकते हुए पानी की तलाश में गांव के आबादी में पहुंच गया। जिस पर नजर पड़ते ही कुत्तों के झुंड नें उस पर हमला कर दिया। हिरन जान बचाने के लिए एक झाड़ी में जा छिपा। कुत्तों की आवाज सुनकर गांव के बजरंगदल के जिला सहसंयोजक राम शंकर गुप्ता ग्रामीणों के साथ पहुंच कर कुत्तों को भगा कर हिरन की जान बचाई। ग्रामीणों नें घायल हिरन की सूचना1962 एंबुलेंस को दी।मौके पर पहुंची एंबुलेंस सेवा ने हिरन का इलाज कर वन विभाग को सूचना दी।मौके पर पहुंचे वन दरोगा अरुण तिवारी नें हिरन को अपने कब्जे में लेकर टिकरी जंगल में छोड़ दिया।

Exit mobile version