Site icon Prsd News

पुलिस हिरासत से मोटरसाइकिल चोर फरार, आरोपी की तलाश में कई थानों की पुलिस जुटी

02 08 2022 bike1 22947312

गोंडा जिले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है जहां पुलिस हिरासत से एक आरोपी फरार हो गया। आरोपी के फरार होने से गोंडा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी की तलाश में कई थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई है। मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली पुलिस कोतवाली लाई थी। जहां आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। मौका पाकर आरोपी मोटरसाइकिल चोर फरार हो गया है।
धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ख्वाजा जोध गांव का रहने वाले मोटरसाइकिल चोर मनीष तिवारी को गिरफ्तार कर नगर कोतवाली पुलिस कोतवाली लाई थी। जहां मोटरसाइकिल चोरी के बारे में आरोपी से नगर कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही थी। वही मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल चोर आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गया है आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में नगर कोतवाली, स्वाट टीम सहित कई थानों की पुलिस फोर्स आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई है। आरोपी के खिलाफ नगर कोतवाली में चोरी, फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था।

Exit mobile version