Site icon Prsd News

प्रसव के बाद इंजेक्शन लगने से अपाहिज हुई, महिला, डॉक्टर के खिलाफ दी, तहरीर

WhatsApp Image 2023 02 24 at 14.30.32

गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रसव के बाद एक महिला को गलत तरीके से इंजेक्शन लगा देने से महिला अपाहिज हो गई। नगर कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा लिखाने की मांग किया है। कर्नल गंज कोतवाली क्षेत्र के सोनहारा पंडित पुरवा निवासी श्याम जी मिश्रा ने अपने पत्नी रमा पाठक को प्रसव के लिए बीते 16 दिसम्बर को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। ऑपरेशन से उस को बच्चा पैदा हुआ। 30 दिसम्बर तक उस का इलाज चला और पेट मे लगी पाइप जो गन्दा पानी निकल रहा था। उस को बिना निकाले ही डिस्जार्ज कर दिया गया। श्याम जी मिश्रा ने बताया कि हर पांच वे दिन उस को लाकर चेकप कराना है।उस ने बताया कि बीते 5 जनवरी को फिर ले गए। डॉक्टर साहब की देखरेख में उस को दवाई दी गई। दवा लेकर चला आया।बीते 9 जनवरी को फिर लेकर गया। डॉक्टर साहब की देख रेख में दवा दी गई और उस को गलत तरीके से इंजेक्शन लगा दिया गया। जिस से उस का एक हाथ काला हो गया। दूसरे दिन ही फिर दिखाने लेकर आई तब डॉक्टर ने कहा कि दो तीन दिन में हाथ ठीक हो जायेगा। हाथ मे सूजन आ गई । उस को एक दूसरे नर्सिंग होम में दिखाया वहाँ के चिकित्सक ने बताया कि गलत तरीके से इंजेक्शन लगा दिया गया। इस से इस का हाथ खराब हो गया। जान बचाने के लिए उस का हाथ काटना पड़ेगा । इस पर लखनऊ ले गया। वहाँ के डॉक्टरों ने बताया कि हाथ काटना पड़ेगा। इस पर वह अपने पत्नी को दिल्ली ले गया। राम मनोहर लोहिया में भर्ती कराया। बीते 15 फरवरी को डॉक्टर ने ऑपरेशन कर के उस के एक हाथ को काट दिया। तहरीर देकर मुकदमा लिखाने की मांग किया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि कृष्ण केयर सेंटर नर्सिंग होम के खिलाफ में तहरीर मिली है। जांच के बाद मुकदमा लिखा जायेगा।

Exit mobile version