Site icon Prsd News

प्रेम- प्रसंग के चलते युवक की मौत,हत्या की आशंका

WhatsApp Image 2023 04 11 at 14.12.32

कटरा बाजार (गोंडा)। थाना क्षेत्र बहराइच के रानीपुर के शुकुलपुरवा स्थित ननिहाल आए युवक का शव शनिवार को नहर के पास मिलने से हडंकप मच गया। परिजन का आरोप है कि सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि नहर के पास से उसके परिजनो को वह जीवित मिला था इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है हालांकि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है रिपोर्ट आने पर स्पष्ट कारण का पता चल सकेगा तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज किया जायेगा। मामला थाना क्षेत्र कटरा बाजार के माघवपुर चौकी अंतर्गत खजुवा गांव निवासी संतोष दूबे (20) के ममेरे भाई राहुल तिवारी के मुताबिक वह अधिकतर अपने ननिहाल रानीपुर थाना बहराइच के जिगनिया बरिचनपुर में रहता था। उसके मामा शिवराम के घर से कुछ दूरी पर एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था हालांकि यह दोनो के परिजनों को पता था। सिर्फ लड़की के भाई जो प्रदेश में मजदूरी करता था उसे यह रिस्ता मंजूर न था। 8 अप्रैल को संतोष का जन्मदिन था उसकी पार्टी करने के लिए कुट्टी बाजार चौराह वह शराब लेने गया था। जब देर रात नही लौटा तो घर वाले पता करने निकले घर से लगभग एक किलोमीटर दूरी पर वह नहर के किनारे पड़ा मिला उसके आस पास जमीन पर मोटरसाइकिल के घूमने के पहिये के निशान थे। परिजनो ने संतोष को उठाया उसके शरीर से शराब की बदबू भी आ रही है और पीठ पर सूजन था, जब उसको उठाकर इलाज कराने के लिए एम्बुलेंस की मदद से बहराइच लेकर आए तो डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनो ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। रानीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवनाथ गुप्ता ने बताया कि सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
संतोष की मौत की सूचना के बाद कटरा थाना क्षेत्र के खजुहा गांव में हडंकप मच गया। 9 अप्रैल को घर पर उसका शव पहुचने के पूरे गांव में मातम छा गया परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। संतोष पांच भाई एक बहन में से चौथे नंबर का था एक भाई की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी थी। भाई सुनील ने बताया कि उसकी हत्या करके नहर के पास फेकी गई है।

Exit mobile version