Site icon Prsd News

बाइक की चपेट में आकर साइकिल सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल

braking news

करनैलगंज(गोंडा)। बाइक की चपेट में आकर साइकिल सवार पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत धौरहरा मुंडेरवा मार्ग स्थित हरदेव बाबा स्थान के पास की है। ग्राम बसेहिया निवासी शिवकुमार 45 वर्ष अपने पुत्र धर्मराज 11 वर्ष के साथ मजदूरी करके साइकिल से घर जा रहा था। वह ग्राम बसेहिया स्थित हरदेव बाबा स्थान के पास पहुंचा ही था कि उसी बीच पहुंची एक बाइक की चपेट में आकर पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। आनन फानन में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज लाया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह का कहना है कोई जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version