Site icon Prsd News

बाजार से अपनें पैदल जा रहे युवक को डम्फर नें पीछे से से टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही युवक की मौत

IMG 20230428 WA0009

नवाबगंज (गोंडा) बाजार से अपनें पैदल जा रहे युवक को डम्फर नें पीछे से से टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को अपनें कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया।

थाना क्षेत्र के नगवा गांव के पंडित पुरवा मजरा निवासी राजेश यादव उम्र करीब 18 वर्ष पुत्र राम नरेश यादव बृहस्पतिवार की रात्रि में में बाजार से अपनें घर पैदल जा रहा था कि नवाबगंज-अयोध्या राज्यमार्ग पर हरिजन मंदिर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार डम्फर नें अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी जिससे राजेश गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर गिर गया। मौक़े पर पहुंचे परिजनों नें उसी लेकर स्थानीय सीएचसी पर गए जहां पर डाक्टरों नें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों नें दौड़ा कर डमफर को चालक सहित पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय नें बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया गया है।मृतक के पिता राम नरेश यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Exit mobile version