Site icon Prsd News

बोलेरो में बकरी भरकर चोर फरार

WhatsApp Image 2023 04 12 at 18.22.56

कटरा बाजार (गोंडा)। थाना कटरा बाजार के नई बाजार बीरपुर निवासी नबी अहमद ने थाने मे दी तहरीर में कहा है कि वह बकरी का व्यापार करता है वार्ड न. 4 के रहने वाले शरीफ उसके यहां आकर कई बार बकरी का भाव करके चला गया। 11 अप्रैल की रात एक बोलेरो गाड़ी आई और उसके घर के सामने रूकी उसमें से कुछ लोग उतर कर उसके चार बकरी व दो बकरा बोलेरो में भर लिए इतने में वह जग गया और बोलेरो को खदेड़ा लेकिन वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। उसने शक के आधार पर उस व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।

Exit mobile version