Site icon Prsd News

मनकापुर में दो बोटा लकड़ी बरामद, एक गिरफ्तार

photo1685884098

अवैध तरीके से बिना परमिट के पेड काटकर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि आरोपी आनंद पुत्र जग प्रसाद निवारी तुलसीपुर माझा थाना नबाबगंज अवैध रूप से लकडी कटवा कर व्यापार करता है। मुखबिर की सूचना पर एसआई राकेश ओझा चौकी प्रभारी तौली ने आरोपी को दो बोटा कटी हुई सागौन की लकडी व अदद साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version