Site icon Prsd News

मादक पदार्थों के साथ के एक आरोपी गिरफ्तार

photo1685878984

पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ की अवैध बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक आरोपी की गिरफ्तारी की है। जिसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। पूछताछ के दौरान एक अन्य आरोपी का खुलासा हुआ है। जिस पर तरबगंज पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस की कार्रवाई की है।
उपनिरीक्षक राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार देर शाम खजुरी बाग के पास से हरिकेश सिंह निवासी ग्राम करहन पुरवा कटहा को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके बड़े भाई बृजेश सिंह पुत्र अभयदत्त उर्फ राजन सिंह कड़हरन पुरवा कटहा स्मैक बिक्री करते हैं। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक राजेश कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, विजय कुमार विश्वकर्मा, सुरेश कुमार, एसओजी टीम से यशवन्त यादव, महेन्द्र यादव रहे।

Exit mobile version