Site icon Prsd News

रमजान की रौनक से चौक बाजार हुआ गुलजार

photo1681995149

गोण्डा शहर में मुकद्दस रमजान की खरीदारी के चलते रात नौ बजे के बाद चौक से लेकर फैजाबाद रोड तक बाजार गुलजार हो जाती है। मुस्लिम समाज के लोग तमाम लोग ईशा की नमाज के बाद बाजार का रुख कर लेते हैं। बृहस्पतिवार रात PRSD ने जायजा लिया तो हर कहीं त्योहारी खुशबू बिखरी नजर आई।
फैज़ाबाद रोड स्थित दुकान पर लोग बादशाही चाय की चुस्कियां ले रहे थे। वीरअब्दुल हमीद चौराहे से राधाकुण्ड मोड़ पर कुछ लोग शिकंजी का लुत्फ ले रहे थे। एकता तिराहे के समीप राजा फाटक के सामने युवाओ की टोलियां शाही टुकड़े की मिठास लेती नजर आई। मनोरंजन तिराहे के पास मशहूर दुकान भोला कूल कार्नर की लस्सी और बटर कॉफी की दुकान पर भी ग्राहकों की भीड़ दिखी।
खजूर और सेंवई की कई किस्मों की डिमांड : रमजान की आमद पर बाजार कई प्रकार के खजूर उपलब्ध हो जाते हैं। रमजान की वजह से लोग किस्म-किस्त के खजूर की खूब खरीदारी कर रहे हैं। दुकानदार क़ासिम ने बताया कि कीमिया, मरियम, सफाबी व फरहत खजूर के अलावा कलमी खजूर भी इनदिनों खूब पसंद की जा रही है। वहीं, दुकानदार राजू ने बताया कि रोजेदार सेहरी के वक्त दूध फेनी ज्यादा खाते हैं। इस वजह से दूध फेनी की बिक्री में इजाफा हुआ है। इस्लाम ने बताया कि रमजान शुरू होते ही टोपियों व तस्बीह की खूब खरीदारी हो रही है।

Exit mobile version