Site icon Prsd News

राहुल को हनुमानगढ़ी में रहने का ऑफर देने वाले संत को परमहंस ने कह दी ये बड़ी बात

2 1
राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी में रहने का ऑफर देने वाले संत को अयोध्या तपस्वी छावनी के संत ने परमहंस दास का बड़ा बयान सामने आया है।

राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने बंगला खाली करने का नोटिस दिया था। इसे लेकर कांग्रेस \’मेरा घर, राहुल गांधी का घर\’ अभियान चला रही है।अब अयोध्या के महंत संजय दास ने राहुल गांधी को हनुमानगढ़ी में आकर रहने का ऑफर दिया है। महंत संजय दास, महंत ज्ञान दास की गद्दी के उत्तराधिकारी हैं। संत के इस बयान को लेकर गोंडा पहुंचे तपस्वी छावनी के संत आचार्य परमहंस से पत्रकारों ने सवाल किया। उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि संजय दास अच्छे संत हैं। मानसिक रूप से डिस्टर्ब हो गए हैं। इसलिए उन्हें हनुमान जी की शरण में भेजा गया है। हो सकता है कि उनकी भाषा में कुछ समय बाद थोड़ा परिवर्तन हो जाए।

 

Exit mobile version