Site icon Prsd News

शिक्षक की मफ़रल से गला कस कर की गई हत्या, पुलिस ने दो को किया, गिरफ्तार

WhatsApp Image 2023 01 30 at 19.04.06

गोण्डा। कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित फोरबिसगंज में शिक्षक कृष्ण कुमार यादव की हत्या बीते शनिवार की रात्रि में दो लोगो ने मफ़र्ल से गला कस कर औऱ अवैध तमंचा से सर पर बार कर के उस की हत्या की गई थी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने तत्काल डाॅग स्क्वायड व फारेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था। मृतक के पिता रामकेवल यादव की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने संदीप यादव पुत्र राम धन यादव निवासी नेवल गंज औऱ उस के साथी जग्गा उर्फ जवाहिर पुत्र मेवा लाल को गिरफ्तार कर उनके पास से 2300 नगद व अवैध तमंचा .32 बोर, मफलर बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त संदीप यादव द्वारा बताया गया कि कृष्णकुमार यादव के घर मेरा काफी दिनों से आना जाना था कृष्णकुमार यादव के पूरे परिवार से मेरी बातचीत होती रहती थी कुछ दिन पहले मै कृष्णकुमार यादव के कमरे पर गया था और उसकी बहन से बातचीत कर रहा था तो कृष्णकुमार यादव द्वारा घर में आने-जाने के लिए मना किया था। इसी बात से छुब्ध होकर मैने अपने साथी अभियुक्त जग्गा उर्फ जवाहिर मिश्रा के साथ मिलकर कृष्णकुमार यादव के कमरे में जाकर तमंचे की बट से उसके सिर पर कई वार कर मफलर से उसका गला कस कर हत्या कर दिया था।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनो को जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version