Site icon Prsd News

संदिग्ध परिस्थितियों फंदे से लटकता मिला युवक का शव

0000

Gonda: तरबगंज, क्षेत्र के भैरमपुर के मजरा दुर्गापुर के एक बाग में युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता पाया गया है। गांव के निवासी रामनाथ यादव के 25 वर्षीय बेटे सुरेश यादव का शव घर से करीब 500 मीटर दूर एक बाग में शहतूत के पेंड़ पर गमछे के फंदे से लटकता पाया।युवक सुबह गन्ना की सिचाईं करने गया था।पिता को पाइप लाने के लिए भेज दिया था।कुछ समय बाद वापस आने पर पिता को बेटा का शव खेत पास बाग में एक पेंड़ लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सुरेश वर्मा व भानपुर चौकी प्रभारी सोम प्रताप पुलिस टीम के साथ पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।मृतक युवक दो भाइयों में सबसे बड़ा था।साथ ही शादीशुदा व उसके एक पांच वर्षीय बेटा भी है।
प्रभारी निरीक्षक सुरेश वर्मा ने बताया कि परिजनों के मुताबिक पारिवारिक कलह के चलते युवक ने आत्महत्या की है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version