Site icon Prsd News

सरिया के बंडल के नीचे दबने से युवक की मौत

3

गोंडा के पड़ाव मोहल्ले में स्थित एक लोहे का सामान बनाने वाली दुकान पर काम कर रहे युवक की सरिया उतारते समय सरिया के बंडल के नीचे बकर मौत हो गई। दुकानदार और उसके सहयोगी घंटों मृतक के परिजनों के मान-मनौव्वल में लगे रहे। लगभग 3 घंटे चले ड्रामे के बाद पुलिस ने शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है।

एसएमआई स्कूल में बनी दुकानों में रिजवान इंटरप्राइजेज नाम की दुकान है जो लोहे से बनने वाले सामान का निर्माण करती है। इस दुकान पर कस्बे के ही कहरान मोहल्ले का रहने वाला युवक अजय (32) पुत्र नंदे मजदूरी करता था। बुधवार को दिन में लगभग 2:30 बजे वह ट्रक पर लदा सरिया और एंगिल आदि उतार रहा था।

सरिया और एंगिल अचानक सरककर उसके ऊपर आ गिरा जिसके नीचे दबकर वह बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद रिजवान आनन-फानन में वहां से भाग गया और ट्रक भी हटवा दिया। स्थानीय लोग और परिजन अजय को नवाबगंज सीएचसी ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version