Site icon Prsd News

स्कार्पियो व बोलेरो पलटी,चार चोटिल

WhatsApp Image 2023 02 15 at 15.02.56

वजीरगंज(गोंडा)।क्षेत्र की डुमरियाडीह
बाजार गोंडा से तिलक समारोह से वापस आ रही स्कार्पियो पेंड़ से टकराने के बाद सोलर लाइट के खम्भे से टकरा कर पलट गई।जिससे उसमें बैठे पांच लोगों में से गाड़ी मालिक/चालक अमरजीत वर्मा(30) व अजय मिश्र(20) निवासीगण पूराकलंदर जनपद अयोध्या चोटिल हो गए।जिन्हें चौकी इंचार्ज गोपाल सिंह ने 108 एम्बुलेंस से जनपद चिकित्सालय भेजवाया।वहीं मंगलवार शाम को गोंडा से अयोध्या को जा रही बोलेरो जीप डुमरियाडीह बाजार में छुट्टा गाय को बचाने के चक्कर में पलट गई।जिसमें सन्तोष सिंह(50) निवासी जगदीशपुर थाना कैंट जनपद अयोध्या
व राजेश(32) निवासी बनघुसरा थाना वजीरगंज, गोंडा चोटिल हो गए।राजेश  को पुलिस ने 108 एम्बुलेन्स से जनपद चिकित्सालय भेजवाया।जबकि सन्तोष सिंह का स्थानीय स्तर पर उपचार हुआ।

Exit mobile version