Site icon Prsd News

हैंडपंप खराब, पेयजल की किल्लत

msg 1532727366 1461

गोण्डा जिले में कई रेलवे स्टेशनों पर हैंडपंप खराब पड़ा है कई जगह टोटियां लगीं हैं तो पानी नही आ रहा कई जगह टोटियां हो नहीं लगी हैं जिससे यात्रियों को काफी दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे ही हालात जिले के कई मोहल्लों तथा गांवों में हैं जहां हैंडपंप खराब पड़े है जिससे लोगों को इस उमस भरी गर्मी में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ठडक्कीपुरवा उसरैना में अम्बिका प्रसाद यादव के घर के पास लगा इंडिया मार्का हैंडपंप काफी दिनों से खराब होने के कारण लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसकी शिकायत अंबिका प्रसाद यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हैंडपंप को ठीक कराने की मांग खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह से की।

Exit mobile version