Site icon Prsd News

गोंडा में 1.60 लाख छात्रों ने बनाई मानव शृंखला, डीएम ने पैदल चलकर दिलाई सड़क सुरक्षा की शपथ

WhatsApp Image 2024 01 24 at 17.12.27 b25580ca

गोंडा जिले में 1 लाख 60 हजार छात्रों ने एक साथ हाथ से हाथ जोड़कर मानव श्रृंखला बना करके यातायात नियमों के परत लोगों को जागरूक किया और अपने हाथों में यातायात नियम लिखे तख्ती लिए भी बच्चे खड़े हुए दिखाई दिए। इस जागरूकता अभियान के तहत पूरे जिले में 1 लाख 60 हजार छात्र-छात्राओं की मानव श्रृंखला बनाकर रिकॉर्ड कायम किया गया। जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्राओं ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला बनाकर यात्रियों को जागरूक किया मानव श्रृंखला का नेतृत्व जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा किया गया। वहीं छात्र छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिये जिलाधिकारी द्वारा अम्बेडकर चौराहे से टॉमसन कालेज तक पैदल चलकर सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गयी।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा की “जनपद वासियों को यह विश्वास देना चाहती हूं कि आने वाले दिनों में और बड़े स्तर पर मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को अलग-अलग तरीके से यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा”। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, यात्रीकर अधिकारी शैलेन्द्र तिवारी, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेश कुमार, यातायात निरीक्षक जगदम्बा सहित अनेक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं अध्यापक भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version