Site icon Prsd News

गोंडा में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप, पुलिस ने नाबालिग आरोपी को किया गिरफ्तार

photo 2024 03 27 22 42 40

गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग लड़की अपनी 16 वर्षीय बहन के साथ घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक झाड़ी के पास शौच के लिए गई हुई थी। जहां पर पहले से ही मौजूद गांव के ही बगल के रहने वाले 17 वर्षीय मुस्लिम लड़के ने जबरदस्ती पकड़ कर झाड़ी में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गई 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने भाग कर पीड़ित लड़की के पिता को पूरी बात बताई। मौके पर पहुंचे पीड़ित नाबालिग लड़की के पिता ने देखा तो आरोपी वहीं पर खड़ा हुआ था।पीड़िता के पिता ने कौड़िया थाने में तहरीर देकर के मुकदमा दर्ज कराया है। अब कौड़िया थाने की पुलिस आरोपी नाबालिक को गिरफ्तार कर आगे की जांच कर रही है। वहीं पूरे मामले को लेकर के गोंडा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने बताया कि थाना कौड़िया में कल एक युवक द्वारा लिखित तहरीर दी गई थी। कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ एक लड़के ने दुष्कर्म किया है। पीड़िता की लिखित तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित नाबालिग लड़की का मेडिकल कराया गया है। नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य आवश्यक विधि कार्रवाई कौड़िया पुलिस द्वारा की जा रही है।

Exit mobile version